जयंत चौधरी के एनडीए के साथ जाने पर बोलीं डिंपल यादव,बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे जयंत

 जयंत चौधरी के एनडीए के साथ जाने पर बोलीं डिंपल यादव,बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे जयंत
Sharing Is Caring:

समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में शामिल होने की खबरों के बीच बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि डिंपल यादव- मुझे नहीं लगता जयंत बीजेपी के साथ जाएंगे.संसद परिसर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान डिंपल ने कहा कि रालोद के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे किसानों को क्षति पहुंचे.सपा सांसद ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है, बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है, भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है, मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे.”वहीं सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, “बीजेपी के लोग भ्रमित कर रहे हैं, हम जयंत चौधरी को जानते हैं वह INDIA गठबंधन के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे.”इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए, वे राजनीति को समझते हैं, मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमज़ोर नहीं होने देंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post