धीरेंद्र शास्त्री ने किया देश के निर्माण के लिए हिंदू राष्ट्र का आह्वान,कहा-भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा

 धीरेंद्र शास्त्री ने किया देश के निर्माण के लिए हिंदू राष्ट्र का आह्वान,कहा-भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा
Sharing Is Caring:

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बात दोहराते हुए कहा कि भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा., ये बजरंगबली और रघुवर का देश है बाबर का नहीं है. हम भड़काते नहीं है हिंदुओ को जगाते है, अब किसी का पेट खराब है, तो हम क्या करें? खंडवा जिले में प्रदेश के वन मंत्री और हरसूद विधायक विजय शाह के विशेष आमंत्रण पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरसूद में अपने चिरपरिचित अंदाज में हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जिसे भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा. ये बजरंगबली और रघुवर का देश है बाबर का नहीं है, लोग कहते है हम भड़काते है हम भटकते नहीं है हिंदुओ को जगाते है. अब किसी का पेट खराब है, तो हम क्या करें.उन्होंने कहा कि हमें दान मन नहीं हमें तो तुम्हारे दिल में हनुमान चाहिए इतना कह देते हैं मेरे पागलों अगर बालाजी की कृपा रही तो हम इतना कह सकते हैं।

IMG 20230925 WA0031

उन्होंने कहा कि अपने हनुमान जी के चरणों के प्रताप से जब तक तन में प्राण रहेंगे, तब तक हम हिंदू राष्ट्र बनवाने का पूर्ण प्रयास करके ही मानेंगे.उन्होंने आगे कहा कि और अब बहुत हो गया, भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा यह बजरंगबली का देश है बाबर का नहीं रघुवर का देश है. वह बोले कि बहुत हो गया अब नहीं चलेगा हमसे लोग कहते हैं कि आप ऐसी बातें बोल देते हो, जिससे लोग भड़क जाते हैं. हमने कहा हम भड़कते नहीं हैं हिंदुओं को जगाते हैं, अब किसी का पेट खराब है तो हम क्या कर लें. भाई किसी का पेट खराब है हाजमोला की गोली वह खाए हमें क्या लेना देना. बता दें कि खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा में प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह द्वारा कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का दो दिवसीय आयोजन करवाया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post