डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का दावा-मध्यप्रदेश-हरियाणा और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार तय
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले समय में मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने वाली है. उन्होंने कहा कि पटना में होने वाले विपक्षी एकता की बैठक से बीजेपी को बुखार आ गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर विकासशील इंसान पार्टी अभी बिहार में दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। इस बीच, पार्टी अगले महीने 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना में एक भव्य कार्यक्रम करने की भी योजना बनाई है, इस कार्यक्रम में वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी द्वारा किस गठबंधन के साथ जाएंगे उसकी घोषणा करने की संभावना है।वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को कहा कि वीआईपी किस गठबंधन के साथ जाएगी उसकी घोषणा पार्टी प्रमुख ही करेंगे। उन्होंने हालांकि इतना संकेत अवश्य दिया कि पार्टी 25 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमे बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। वही दुसरी ओर बता दें कि इधर बीजेपी विरोधी दलों को एकमंच पर लाने की कोशिश में लगे नीतीश कुमार की कोशिश एकबार फिर कामयाब होते नजर आ रही है. विपक्षी एकता की कवायद में पटना में होने वाली मीटिंग की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक 23 जून को होगी. इसके लिए सभी पार्टियों के नेता की सहमति मिल गई है. सब की सहमति से 23 जून को बैठक होगी.बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य समेत सभी वाम दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता की कवायद में लगे हुए हैं. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव की तैयारी राजनितिक दलों ने शुरु कर दी है। बिहार में तो इसको लेकर बीजेपी विरोधी दलों का सबसे बड़ा महाजुटान होने वाला है. इधर, बीजेपी भी बिहार में एक्टिव प्लस मोड में है. बीजेपी जहां खुलकर हिन्दुत्व का कार्ड खेल रही है तो वहीं महागठबंधन के जातीय कार्ड का जवाब देने के लिए भी तैयार है. वही आपको बता दें कि इसी माह में पीएम मोदी और उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली होने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दो बड़े नेताओं की रैली से बीजेपी को बहुत फायदा होने वाला है।बीजेपी चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को पहले ही पाले में ला चुकी है. अब उसकी नजर मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी पर है.दरअसल, जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. मांझी ने मांग नहीं माने जाने पर और भी राजनीतिक विकल्प हैं, ये भी इशारों में बता दिया है. पिछले दिनों जीतन राम मांझी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद से मांझी के सुर बदल गए हैं. नीतीश का साथ नहीं छोड़ने की कसम खाने वाले मांझी ने कहा कि राजनीतिक वादे तोड़े भी जा सकते हैं.जीतन राम मांझी के ऐलान के बाद महागठबंधन में हल-चल है. हल-चल भले ही न सही, लेकिन इधर बिहार NDA में भी सीट शेयरिंग को लेकर सुगबुगाहट है. बिहार NDA में अभी घोषित रूप से पशुपति पारस गुट की एलजेपी ही है, लेकिन चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा का आना भी तय माना जा रहा है. मुकेश सहनी ने भी बीजेपी के साथ आने के संकेत दिए हैं. मांझी को पाले में लाने की भी तैयारी हो रही है. ये सभी पार्टी अगर साथ आती हैं तो बिहार में बीजेपी का भी कुनबा बड़ा हो जाएगा, तब बीजेपी सीटों की शेयरिंग कैसे करेगी?.कहा जा रहा है कि बीजेपी बिहार में 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. नाम नहीं बताने की शर्त पर बीजेपी के एक नेता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 40 सीटों के शेयरिंग का गणित भी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती. बाकी 10 सीट वह सहयोगियों के साथ शेयर करेगी. इसमें एलजेपी के दोनों गुट को चार सीट, दो सीट मुकेश सहनी और दो सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दी जा सकती है. जीतन राम मांझी एनडीए के साथ आते हैं तो उनकी पार्टी को भी दो सीट दी जा सकती है. मांझी के साथ नहीं आने की सूरत में वो दो सीट एलजेपी के खाते में जाएगी.