डिप्टी सीएम सम्राट ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा-राहुल गांधी को है सबसे ज्यादा इस देश में विकसित होने की जरूरत

 डिप्टी सीएम सम्राट ने राहुल गांधी पर बोला हमला,कहा-राहुल गांधी को है सबसे ज्यादा इस देश में विकसित होने की जरूरत
Sharing Is Caring:

बिहार बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहीं से चुनाव लड़े. सबसे ज्यादा इस देश में विकसित होने की जरूरत आदरणीय राहुल गांधी को है कांग्रेस (Congress) पार्टी अपनी चौथी पीढ़ी को लेकर खड़ी है और फोर्थ जनरेशन की राजनीति कर रही है.वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. प्रधानमंत्री हमेशा से महिलाओं का सम्मान करते हैं. यह फैसला आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा. आगे उन्होंने कहा कि हमारे सरकार हमेश प्रसास करती है कि माताओं और बहनों को ज्यादा सुविधा दिया जाए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा’. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट दिए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि इससे लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post