दिल्ली सर्विस बिल बना कानून,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया अप्रूव

 दिल्ली सर्विस बिल बना कानून,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया अप्रूव
Sharing Is Caring:

दिल्ली सर्विस बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज अप्रूव कर दिया है. उनके हस्ताक्ष के साथ ही यह आज से कानून बन गया है. यह कानून उस अध्यादेश की जगह लेगा जिसके तहत केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से दिल्ली की नौकरशाही पर नियंत्र छीन लिया था. वही बता दें कि बीते संसद में भारी हंगामे के बीच बिल पारित हुए. वही आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन दिया, बावजूद इसके राज्यसभा में बिल को अच्छा समर्थन मिला है।murmu 2राष्ट्रपति ने चार बिलों को अप्रूव कर आज कानून की शक्ल दी है. इनमें डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी शामिल है. इनके अलावा रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ बिल और द जन विश्वास बिल को भी आज राष्ट्रपति मुर्मू ने अप्रूवल दी है. droupadi murmu 1 1 1675759751दो बिलों पर उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं. दरअसल आपको मालूम हो कि दिल्ली सेवा बिल को जब वोटिंग के लिए पटल पर रखा गया तो विपक्षी नेता सदन से वॉकआउट कर गए थे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post