ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल,नोटिस को बताया अवैध और गैरकानूनी

 ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल,नोटिस को बताया अवैध और गैरकानूनी
Sharing Is Caring:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखी है और उन्होंने नोटिस को अवैध बताया। उन्होंने लिखा- ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।बता दें, ईडी ने सीएम को तीसरी बार समन भेजा था। इससे पहले दो समन में वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। आखिरी बार 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया था, लेकिन तब वह विपश्यना के लिए निकल गए थे।

IMG 20240103 WA0006

वहीं, आज की पूछताछ को लेकर पार्टी ने कहा कि वह कानून के मुताबिक ही इस पर फैसला लेंगे।कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी पीछे पड़ी है। सीबीआई ने सबसे पहले अप्रैल महीने में केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। यहां पर उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। 16 अप्रैल के बाद ईडी ने उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए। इसके बाद 2 नवंबर को भी बुलाया गया, लेकिन वह नहीं गए। 21 दिसंबर को फिर ईडी ने उन्हें समन भेजा, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। अब ईडी ने 3 जनवरी को फिर से उन्हें पेश होने को कहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post