तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार यानी आज का दिन अहम रहने वाला है. इस दिन कई प्रमुख मामलों पर सुनवाई होने वाली हैं. इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा शामिल है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई करने वाला है. इसके अलावा न्यूजक्लिक वेबसाइट को चीन से मिल रही फंडिंग के आरोपों का सामना कर रहे दो आरोपियों के खिलाफ भी सुनवाई की जाएगी।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. तेजस्वी ने गुजरात की एक निचली अदालत में अपने खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले को ट्रांसफर का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, मार्च में तेजस्वी ने बयान दिया था, ‘केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं’. इसके बाद तेजस्वी के खिलाफ अहमदाबाद की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।