क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने राजनीति से लिया ब्रेक,9 दिन पहले हीं ज्वाइन किया था राजनीति

 क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने राजनीति से लिया ब्रेक,9 दिन पहले हीं ज्वाइन किया था राजनीति
Sharing Is Caring:

अंबाती रायुडू ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए राजनीति छोड़ दी है. उन्होंने खुद राजनीति छोड़ने के फैसले के बारे में बताया. रायडू ने युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) पार्टी से इस्तीफा दे दिया. रायुडू ने 9 दिन पहले यानी 28 दिसंबर को ही पार्टी ज्वाइन की थी. हालांकि उन्होंने हमेशा के लिए पॉलिटिक्स नहीं छोड़ी है, बल्कि वो कुछ वक़्त के लिए ही राजनीति से ही दूर हुए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैसले के बारे में बताया. रायुडू ने ट्वीट कर लिखा, “ये सभी को सूचित करने के लिए है कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने और कुछ वक़्त के लिए राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है. आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक़्त आने पर बताया जाएगा.”राडुयू ने 28 दिसंबर को आंध्रा प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया था. इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेड्डीरेड्डी मिथुन रेड्डी भी मौजूद थे।

IMG 20240106 WA0024

वहीं पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में राडुयू ने कुछ क्लियर नहीं किया है. उन्होंने बताया कि वो आगे की कार्रवाई के बारे में सही वक़्त आने पर बता देंगे.बता दें कि रायुडू ने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 2023 आईपीएल में रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जो चैंपियन बनी थी. हालांकि इससे पहले 2019 में रायुडू अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर के करियर की बात करें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 55 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 203 आईपीएल मुकाबले खेले।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post