भाकपा-माले ने आज अपने प्रत्याशियों के नामों का किया घोषणा,काराकाट से राजाराम सिंह को दिया टिकट
इंडिया’ गठबंधन के तहत बिहार की आरा, काराकाट व नालंदा लोकसभा सीट और अगिआंव (सु) विधानसभा उपचुनाव के लिए आज (30 मार्च) भाकपा-माले ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह, नालंदा से संदीप सौरभ और कोडरमा से विनोद सिंह प्रत्याशी होंगे. वहीं, अगिआंव (सु.) विधानसभा सीट पर माले ने युवा नेता शिवप्रकाश रंजन को प्रत्याशी बनाया है.पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में माले राज्य सचिव कुणाल, विधान पार्षद शशि यादव, वरिष्ठ पार्टी नेता केडी यादव और विधायक गोपाल रविदास ने संयुक्त रूप से यह घोषणा की.सुदामा प्रसाद फिलहाल आरा जिले के ही तरारी विधानसभा से भाकपा-माले के विधायक हैं, जिन्हें आरा लोकसभा सीट से मौका मिला है. काराकाट से माले ने राजाराम सिंह प्रत्याशी बनाया है. राजाराम सिंह अभी अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड के प्रभारी हैं. वहीं, नालंदा से प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरभ फिलहाल पालीगंज से विधायक हैं. वहीं, अगिआंव (सु.) विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी ने आरवाइए के राज्य सचिव को मौका दिया है. शिवप्रकाश रंजन को मैदान में उतारा है.बता दें कि पूर्व एमएलए मनोज मंजिल को एक मुकदमे में कोर्ट ने सजा दी है. इससे उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई. इसके बाद अगिआंव विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. माले नेताओं ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर पूरी एकता व जीत के संकल्प के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन उतरेगा. पार्टी कतारों को गोलबंद करने के लिए आगामी 3 अप्रैल को पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित किया गया है. कार्यकर्ता कन्वेंशन में भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य मुख्य रूप से शामिल होंगे. जेएनयूएयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय कुमार भी कार्यकर्ता कन्वेंशन में भाग लेंगे।