गायों को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु,बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

 गायों को घोषित किया जाए राष्ट्रीय पशु,बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
Sharing Is Caring:

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सोमवार को महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली बक्सर पहुंचे, रात्रि विश्राम के बाद आज उन्होंने अहले सुबह अपनी गौ ध्वज स्थापना भारता यात्रा की शुरूआत की. उन्होंने मांग की गायों को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए. साथ ही देश में गऊ हत्या पर पूरी तरह से सख्त कानून बनाकर पाबंदी लगाया जाय. उन्होंने तिरुपति में मिलावटी लड्डू बांटे जाने को साजिश बताया।शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि तिरुपति बालाजी में जो हुआ वो हिन्दुओं के साजिश है. सनातन धर्म को खत्म किया जा रहा है. ऐसे षड़यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

1000395575

उन्होंने बिना केंद्र सरकार का नाम लिए जमकर निशाना भी साधा. शंकराचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार गौ रक्षा के नाम पर राजनीति तो करती है, लेकिन कानून नहीं बना रही है।आपको बता दें कि आधे-अधूरे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर भी उन्होंने प्रश्न खड़े किए थे. केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब होने का संगीन आरोप जिसे उन्होंने सोना घोटाला कहा था, बयान से बवाल मच गया था. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी गंगा और गाय की रक्षा के लिए सक्रिय रहे हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए जिस समय मंदिर तोड़े जा रहे थे इस पर भी उन्होंने कड़ा विरोध किया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post