हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद गर्म हुई देश की राजनीति,आदिवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद का किया आह्वान

 हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद गर्म हुई देश की राजनीति,आदिवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद का किया आह्वान
Sharing Is Caring:

झारखंड की सियासत में बीते कुछ दिनों में बड़ा तूफान आया है। कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई झेल रहे राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत की गिरफ्तारी के बाद अब राज्य के आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है।झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने नेताओं के लिए पत्र जारी किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है- “आज मैं ईडी के सम्मन के अनुपालन में उपस्थित होने जा रहा हूँ। अगर मुझे गिरफ्तार कर लिया जाता है। ऐसी परिस्थिति में मैंने सम्यक विचारोपरांत भी चम्पाई सोरेन को विधायक दल का नया नेता नामित करने का निर्णय लिया है। विधायक दल की बैठक में इन्हें विधिवत रुप से विधायक दल का नेता चुनने के उपरांत सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ उनका समर्थन पत्र लेकर नये नेता के नेतृत्व में आप सभी माननीय विधायकगण माननीय राज्यपाल के समक्ष जाकर नयी सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे एवं अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए नई सरकार के गठन तक राँची में उपस्थित रहेंगे।” साथ ही हेमंत कहा है कि वह हार नहीं मानेंगे। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड के आदिवासी संगठनों ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। केंद्रीय सरना समिति का कहना है कि राज्य के 15-20 आदिवासी संगठन बंद में शामिल होंगे। उन्होंने कहा किबंद से आपात सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं, अगर स्कूल आज खुलते हैं तो हम उनमें बाधा नहीं पहुंचाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post