देश को जल्द मिलेगी पहली अंडर वाटर मेट्रो,कोलकाता में हुआ ट्रायल,रेल मंत्री ने दी जानकारी

देश को जल्द ही अंडर वाटर मेट्रो मिलने वाली है. इसके लिए कोलकाता मेट्रो ने ट्रायल रन शुरू किया है. दरअसल पानी के अंदर चलने वाली मेट्रो ने हुगली नदी के नीचे अपना ट्रायल रन किया है. कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को इतिहास रचते हुए 11.55 मिनट में हुगली नदी पार की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में कोई मेट्रो पानी के नीचे दौड़ी है.हालांकि विदेश में ऐसा देखा गया है लेकिन भारत में यह पहला मौका है।जो इस प्रकार से चलने वाली है।वही मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रायल रन के दौरान मेट्रो रेल के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी भी मेट्रो में मौजूद रहे है।इसके साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, ट्रेन ने पानी के अंदर यात्रा की है. इसको उन्होंने इंजीनियरिंग का एक और चमत्कार बताते हुए कहा, हुगली नदी के नीचे मेट्रो रेल टनल और स्टेशन. इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।वही आपकों बतातें चले कि रेलमंत्री के द्वारा वीडियो शेयर में देखा गया है कि जिसमें मेट्रो पानी के नीचे दौड़ती नजर आ रही है.
मेट्रो रेल के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है और कहा कि पहली बार देश में कोई मेट्रो पानी के नीचे दौड़ी. ये मेट्रो हुगली नदी में बने टनल से होकर गुजरी. इसका ट्रायल रन हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक हुआ. जानकारी के मुताबिक ये ट्रायल रन 7 महीनों तक चलेगा जिसके बाद इस सेक्शन के लिए मेट्रो सर्विस रेगुलर शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि पानी के अंदर चलने वाली मेट्रो सेवा शुरू हो जाने के बाद हावड़ा स्टेशन देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन जाएगा.