दुनियाभर में कोरोना ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें,भारत सहित कई देशों में बढ़ रहे हैं कोरोना मरीजों की तेजी से संख्या

 दुनियाभर में कोरोना ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें,भारत सहित कई देशों में बढ़ रहे हैं कोरोना मरीजों की तेजी से संख्या
Sharing Is Caring:

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने शनिवार को कहा कि पिछले एक महीने के दौरान विश्व स्तर पर कोविड-19 के नए मामलों में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, भारत में शनिवार सुबह तक 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए। देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। इससे इस सीजन में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई। वहीं, देश में इस संक्रमण से चार लोगों को जान गंवानी पड़ी।यूएन हेल्थ बॉडी ने शुक्रवार को अपडेट करते हुए बताया कि 20 नवंबर से 17 दिसंबर तक यानी 28 दिनों में दुनिया भर में कोविड के 8.50 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए।

IMG 20231223 WA0003 1

इस अवधि में इस संक्रमण से 3,000 से अधिक मरीजों की मौत के साथ इस आंकड़े में 8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। 17 दिसंबर तक विश्व स्तर पर कोविड के 772 मिलियन से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं लगभग सात मिलियन मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। दुनिया में 13 नवंबर से 10 दिसंबर के दौरान 1 लाख 18 हजार से अधिक कोविड के नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए और 1,600 से अधिक नए मरीजों को ICU में भर्ती कराया गया। कोविड को लेकर लगातार रिपोर्ट करने वाले देशों में वर्तमान रिपोर्ट में 23 प्रतिशत और पिछली रिपोर्ट में 51 प्रतिशत की ओवरऑल वृद्धि दर्ज की गई।WHO ने पिछले सप्ताह JN.1 को ओमिक्रॉन के BA.2.86 वेरिएंट का एक सब वेरिएंट बताया था। इसे मूल वेरिएंट BA.2.86 से सेपेरेट वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) के रूप में नामित किया, क्योंकि हाल के सप्ताहों में इसकी वृद्धि तेजी से हुई है। हालांकि, EG.5 विश्व स्तर पर सबसे अधिक रिपोर्ट किया जाने वाला VOI बना हुआ है। वहीं, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में 9,200 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 28 दिनों की तुलना में 388 प्रतिशत की वृद्धि है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post