महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर शुरू हुई विवाद की स्थिति,लालू ने दिखाया कांग्रेस की औकात
महागठबंधन के प्रमुख दलों राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच कल बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गठबंधन के दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत जारी है। बैठक के बाद महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे की घेषणा किए जाने की संभावना है। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने औरंगाबाद सीट को लेकर आरजेडी पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। निखिल कुमार ने कहा कि औरंगाबाद सीट पर उनका दावा बनता है और कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया जायेगा।
Comments