निर्माण सही तरीके से नहीं हो रहा इसलिए भागलपुर में बार-बार गिर रहा पुल: नीतीश कुमार

 निर्माण सही तरीके से नहीं हो रहा इसलिए भागलपुर में बार-बार गिर रहा पुल: नीतीश कुमार
Sharing Is Caring:

बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था. तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इस पर काम शुरू हुआ था. कल पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है. इसका निर्माण सही ढंग से नहीं हो रहा है, इसलिए ये बार-बार गिर रहा है.रविवार को पूरे विश्व में बिहार में भ्रष्टाचार का अद्भुत नमूना देखा। भागलपुर में गंगा नदी पर 17 सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रहे पुल के सुपर स्ट्रक्चर गिरने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में है।Screenshot 2023 06 05 09 50 02 07 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार में आकंठ डूब जाने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा है कि पुल के गिरने की जिम्मेदारी इन दोनों को लेना चाहिए। इस बीच पुल बनाने वाली ई सिंगला कंपनी के सभी कर्मी और पदाधिकारी फरार हैं। वही दुसरी तरफ बता दे कि इधर बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की प्रस्तावित महाबैठक टलने के आसार हैं। इसकी तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। इसकी वजह है 12 जून की बैठक में कई महत्वपूर्ण नेताओं की अनुपलब्धता । वही आपको बताते चले कि सूत्रों की मानें तो गंभीरता के साथ इसपर विचार हो रहा है। सभी दलों से राय ली जा रही है और सबकी सहमति से अगली तिथि पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। nitish kumar tejashwi yadavरविवार देर रात इस बैठक के टलने से जुड़े सवाल पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि बैठक को लेकर आप लोगों को पूरी जानकारी जल्द दी गी। हालांकि वह खुल कर बोलने से बचते रहे।बैठक से जुड़े सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, अभी इतना ही कह सकता हूं कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं होंगे। राहुल जी भारत में रहते तो जरूर आते। मुख्यमंत्री कुमार से उनकी बात भी हुई है। 12 को कांग्रेस से एक बड़े राज्य के सीएम और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जिसके चलते लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की प्रस्तावित महाबैठक टलने के आसार हैं। मिली जानकारी मुताबिक 12 तारीख की बैठक में न तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और न ही इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने की स्थिति बन रही है। राहुल गांधी 12 तक अमेरिका की यात्रा पर हैं तो खड़गे की भी उस दिन व्यस्तता है। वहीं डीएमके नेता तथा तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी 12 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। अब 23 जून को हो सकती है बैठक हालांकि बैठक की तैयारियां चुकी हैं पूरी कांग्रेस की ओर से दोनों शीर्ष नेताओं की सहभागिता को लेकर बैठक आगे करने का भी प्रस्ताव था। एक-दो और बड़े नेता बैठक में अपने बदले प्रतिनिधि भेज रहे थे। इन हालातों के मद्देनजर अब बैठक की नयी तिथि तय की जा सकती है। चर्चा 23 जून को इसके आयोजन को लेकर भी हो रही है। हालांकि आयोजकों की ओर से बैठक को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post