भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर कांग्रेस लाएगी ब्लैक पेपर,अब संसद में छिड़ेगा ‘पत्र युद्ध’

 भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर कांग्रेस लाएगी ब्लैक पेपर,अब संसद में छिड़ेगा ‘पत्र युद्ध’
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले बजट सत्र 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र है। सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। इस चर्चा पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस को जमकर घेरा। पीएम में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु से लेकर मनमोहन सिंह के कार्यकाल को लेकर जमकर तंज कसे।वहीं इसके बाद अब खबर है कि मोदी सरकार संसद में श्वेतपत्र ला सकती है। ये श्वेतपत्र यूपीए सरकार की आर्थिक नाकामियों पर होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में ये श्वेतपत्र पेश करेंगी। इसमें साल 2014 से पहले यूपीए सरकार और उसके बाद एनडीए सरकार की नीतियों की स्टडी पेश की जाएगी। वहीं इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ब्लैक पेपर लाने की तैयारी कर रही है।सूत्रों के अनुसार, यूपीए सरकार के 10 साल के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए जाने वाले ‘श्वेत पत्र’ के जवाब में कांग्रेस मोदी सरकार के 10 साल पर ब्लैक पेपर लाएगी। यह ब्लैक पेपर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ला सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post