संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहती है कांग्रेस,खूब बोले जेपी नड्डा

 संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहती है कांग्रेस,खूब बोले जेपी नड्डा
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति पर आरोप लगाए. मल्लिकार्जुन खड़गे एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है. इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त अवसर दिए गए. लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह नहीं बोलेंगे. उन्हें बोलने के लिए सदन में भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी का मकसद सदन में सहयोग नहीं करना है. वे (कांग्रेस पार्टी) संसद के कामकाज में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं।कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता को संसद में बोलने नहीं दिया गया. यह विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी का अपमान है.

1000440997

जब विपक्ष संसद में कोई मुद्दा उठाता है, तो राज्यसभा के चेयरमैन कहते हैं कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा, लेकिन जब सत्ता पक्ष कोई मुद्दा उठाता है तो वह रिकॉर्ड पर चला जाता है. उन्हें (सत्ता पक्ष के सांसदों को) संसद में बोलने का मौका दिया जाता है. हम इसकी निंदा करते हैं. वे अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं. वे जॉर्ज सोरोस के बारे में निराधार टिप्पणी कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि संसद चले।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post