दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों की सूची की जारी,आप के खिलाफ नेताओं ने कर दिया जंग का ऐलान

 दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों की सूची की जारी,आप के खिलाफ नेताओं ने कर दिया जंग का ऐलान
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने सभी 70 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों का ऐलान किया था. अब दो और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान को टिकट दिया है।पांचवी सूची में बवाना (एससी) से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (एससी) से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.

1000464790

वहीं चौथी सूची में मुंडका से धर्म पाल लाकड़ा, किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर कर्ण सिंह, पटेल नगर (एससी) सीट से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम, आरके पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शहादरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (एससी) सीट से ईश्वर बागरी को टिकट दिया गया था।गौरतलब है कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक कुल 68 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post