आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत ले चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस,ऊर्जा मंत्री के नाम से अधिकारियों को लिखा पत्र

 आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत ले चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस,ऊर्जा मंत्री के नाम से अधिकारियों को लिखा पत्र
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में विद्युत वितरण कंपनी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने ऊर्जा मंत्री के आदेश पर सभी अधिकारियों को उपभोक्ताओं की शिकायत और सुविधाओं से संबंधित फीडबैक को पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया. इस मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. आरोप है कि अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया की ओर से निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है. इस शिकायती पत्र में बताया गया है कि मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी राजेश हारोट ने पिछले दिनों एक पत्र जारी किया है।

IMG 20231123 WA0023

इस पत्र में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऊर्जा मंत्री के आदेशानुसार उपभोक्ताओं की शिकायत, सुविधाओं के साथ-साथ समस्या के निदान से संबंधित सभी फीडबैक पोर्टल पर अपलोड करें. इसके साथ पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कम से कम 10 उपभोक्ताओं का प्रतिदिन का फीडबैक अपलोड करना है. इस मामले में कांग्रेस ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए निर्वाचन आयोग से अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मंत्री के नाम का पत्र में उल्लेख किया है. इस संबंध में कार्यपालन यंत्री राजेश हारोट से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने संपर्क नहीं हो पाया.वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मकसूद अली ने चेतावनी दी है कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी का तबादला उज्जैन से हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री की ओर से 14 नवंबर को पत्र प्राप्त हुआ था जबकि 20 नवंबर को कार्यपालन यंत्री ने पत्र लिखा है. आचार संहिता के दौरान इस प्रकार से उपभोक्ताओं को प्रलोभन देते हुए मंत्री के नाम सुविधा उपलब्ध कराना गलत है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post