कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ आज जमकर किया प्रदर्शन,सचिन पायलट समेत कई बड़े नेताओं ने लिया हिस्सा

 कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ आज जमकर किया प्रदर्शन,सचिन पायलट समेत कई बड़े नेताओं ने लिया हिस्सा
Sharing Is Caring:

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज बेरोजगारी और संविधान की रक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया समेत कई वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी की समस्या पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना और संविधान की रक्षा के लिए आवाज उठाना था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान को लेकर भी नाराजगी जताई।

1000445049

प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान कर रही है और यह दलितों के साथ अन्याय का स्पष्ट उदाहरण है। भाजपा की नीतियां युवाओं के हितों के खिलाफ हैं, और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”इस प्रदर्शन में एआईसीसी सचिव चिरंजीवी राव, युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर शूरा, सुधेंद्र मूंड, विधायक मुकेश भाकर, मनीष यादव, रामनिवास गावडिया, सुरेश गुर्जर, प्रशांत शर्मा सहित कई प्रमुख नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यकर्ताओं ने ‘बेरोजगारी हटाओ, संविधान बचाओ’ जैसे नारे लगाए। शहीद स्मारक से शुरू हुआ यह प्रदर्शन जयपुर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ाने का प्रयास करेंगे युवाओं के उत्साह और उनकी बड़ी संख्या ने इसे राजस्थान में हाल के सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक बना दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post