कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर लगा दी बड़ा आरोप,तो वहीं केजरीवाल ने कहा-भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैंने अपने 45 साल के संसदीय जीवन में इस तरह सरकार द्वारा संसदीय भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना नहीं देखा. भाजपा की सरकार ने संसद में यह काला अध्याय लिखा है. हफ्तों तक उन्होंने सदन नहीं चलने दिया. विपक्ष पर तो आरोप लगते ही रहे हैं, जब भाजपा विपक्ष में थी तो उस पर भी लंबे आरोप लगते रहे लेकिन सत्ता पक्ष कभी ऐसा नहीं करता. उनकी इस राजनीति को मैं छिछली और घटिया राजनीति मानता हूं।वहीं दूसरे तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है.

पूरे देश में दूसरी पार्टी के वोटर्स की वोट कटवाने का खेल चल रहा है. सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है. दिल्ली में भी ये लोग यही कर रहे थे लेकिन हमने पकड़ लिया, यहां बीजेपी की इस गंदी साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे।वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीते दिन हीं कहा कि बीजेपी पूर्वांचलियों को बर्बाद करने की नई योजना लेकर आई है. उनके घर, उनके दुकान उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है. अगर बीजेपी ने ऐसी हरकती की तो उसका बहुत बुरा अंजाम बीजेपी को होगा. बीजेपी ने MCD से एक आदेश पारित करवाया है।