बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस

 बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के घेरने के लिए कांग्रेस हर कोशिश कर रही है. पहले उसने सपा के साथ बीएसपी को भी इंडिया गठबंधन में लाने का प्रयास किया. लेकिन जब ये कोशिश असफल होती दिखी उसके बाद भी बीएसपी को लाने के लिए पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ा. लेकिन अब बीएसपी के मना कर देने के बाद कांग्रेस ने नई पहल शुरू कर दी है.उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. इसी बीच पार्टी ने राज्य में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की नई पहल शुरू कर दी है. इसके संकेत यूपी कांग्रेस के नए प्रभारी अविनाश पांडे ने दिए हैं. अविनाश पांडे ने रविवार को बताया कि यूपी में इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने की कोशिश हो रही है. इसके लिए हम कुछ छोटे दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं.Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का ये दांव BJP पर पड़ेगा भारी, वोटिंग से पहले है दो चुनौती, इनपर होगा नजरबीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने की कोशिशअविनाश पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम इसके लिए कुछ छोटे दलों के बात कर रहे हैं. हम चाहते हैं बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में एक मजबूत विपक्ष तैयार किया जाए. हालांकि इस दौरान यूपी प्रभारी ने किसी भी दल का नाम नहीं लिया है. जिसके बाद असमंजस की स्थिति और बढ़ गई. हालांकि राज्य में तमाम छोटे दल बीजेपी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में पहले से मौजूद हैं.हालांकि इससे पहले बीते विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने ऐसी ही पहल की थी. तब पार्टी ने गठबंधन में छह दलों को बीजेपी के खिलाफ एक साथ रखा था. लेकिन पार्टी की बड़ी हार हुई. तब इस चुनाव में सपा के साथ प्रसपा, सुभासपा, महान दल, आरएलडी और अपना दल कमेरावादी शामिल थे. लेकिन अब एक बार फिर से कांग्रेस ने गठबंधन में छोटे दलों को जोड़ने की पहल तेज कर दी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post