कोलकाता मामले पर ममता बनर्जी पर भड़की कांग्रेस,बोली-हम लोग डरने वाले नहीं हैं..
कोलकाता रेप केस को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, यह सरकार अपराधी को बचाने की कोशिश कर रही है. सत्ता के खिलाफ लोग आवाज ना उठाएं इसलिए सोशल मीडिया पर लिखने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है. मेरा मानना है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर भी संज्ञान लेना चाहिए।उन्होंने कहा, सत्ता चाहे हमें कितना भी डराना चाहे लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं।
यह सुनकर हमें बड़ी पीड़ा होती है कि आज देश में महिलाओं के खिलाफ तेजी से अपराध हो रहा है. बंगाल के लोग बड़ी बेचैनी के साथ न्याय के लिए लड़ रहे हैं. पुलिसवालों और सरकारी अधिकारियों की भी लापरवाही रही है. एक आम नागरिक की हैसियत से हम न्याय की मांग कर रहे हैं।
Comments