कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ममता बनर्जी को लेकर किया बड़ा दावा,INDIA गठबंधन में शामिल है TMC

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने CM ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि INDIA गठबंधन में कांग्रेस, TMC, CPI(M) है, कुल 27 पार्टियां हैं. दिल्ली में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. हम समझते हैं कि बंगाल में भाजपा की 18 सीटों को घटाकर शून्य तक लाना ममता बनर्जी की प्राथमिकता है, यही हमारा भी मकसद है. INDIA गठबंधन में TMC शामिल है, हमारी ओर से बातचीत खत्म नहीं हुई है।
Comments