गठबंधन में भी कांग्रेस नहीं टिक पाई,बोलीं माधवी लता
भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, “प्रकृति ने निर्णय कर लिया है कि तीसरी बार मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, उनके नेतृत्व में NDA उज्ज्वल भारत का निर्माण करेगा. कांग्रेस की चाल से मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, गठबंधन में कभी वे (कांग्रेस) टिक नहीं पाए इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं. गंदी राजनीति करके शायद (कांग्रेस) वे नहीं थके हैं, लेकिन देश उनसे थक गया है इसीलिए फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं।”
Comments