बिहार में ठंड से बढ़ी कनकनी,पछुआ हवाओं के कारण तापमान में आई गिरावट
बिहार में पछुआ हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सूर्यास्त होते ही कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ भी एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते बिहार के कई जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है. तेज ठंड और शीतलहर जैसी परिस्थिति बनने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.1 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 1 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. इसके सक्रिय होने के कारण पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीतामढ़ी और सिवान में अधिक प्रभाव पड़ेगा. इन जिलों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं आईएमडी ने भी अपने पूर्वानुमान में दिसंबर के शुरुआती दिनों से बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है.आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान: बिहार में कोल्ड डे और कोल्ड वेव जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने आपदा विभाग को अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार 29 नवंबर को बिहार के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 26-30°C के बीच बना रहेगा.

दक्षिण पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी जिलों में न्यूनतम तापमान 10-12°C और राज्य के दूसरे हिस्सों में 12-15°C के बीच रहने की संभावना है.बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?: राज्य के अधिकतर जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान ठंड बढ़ा है. पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई इलाकों में हवा चली, हालांकि किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई. फारबिसगंज (अररिया) में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि औरंगाबाद का तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा, औरंगाबाद सबसे ठंडा जिला रहा.
