एमपी और छत्तीसगढ़ में आज होगा सीएम का शपथग्रहण समारोह,पीएम मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगे मौजूद

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नया सीएम चुन लिया है. इन तीन हिंदी भाषी राज्यों में से मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पद की शपथ आज होगी।मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि दोनों नेता यादव के साथ शपथ लेंगे या नहीं. वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो विष्णुदेव साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी ऩड्डा सहित कई नेताओं के शामिल होन की संभावना है।
Comments