I-N-D-I-A पर सीएम योगी का वार,बोले-चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिलेगी

 I-N-D-I-A पर सीएम योगी का वार,बोले-चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिलेगी
Sharing Is Caring:

सीएम योगी ने इस विशेष इंटरव्यू में कहा कि देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं चलेगा. मैं ईश्वर का भक्त हूं लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं. आपका मत आपका मजहब अपने तरीके से होगा. अपने घर में होगा, अपनी मस्जिद, अपने इबादतगाह तक होगा. सड़क पर प्रदर्शन करने के लिये नहीं और इसको आप जो है किसी भी अन्य तरीके से दूसरे पर थोप नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल फर्स्ट, अगर देश में किसी को रहना है।opposition unity meeting 18 07 2023 1280 720 तो उसको राष्ट्र को सर्वोपरी मानना होगा. अपने मत और मजहब को नहीं. हालांकि आपको बताते चलें कि आगे उन्होने कहा कि जो वेस्ट बंगाल में देखने को मिला, कैसे वहां विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को मारा गया, ये चीजें आंखों को खोलने वाली हैं. इस पर तो कोई बोलता नहीं. 1990 में जो कुछ कश्मीर में हुआ, mukhtar abbas on opposition 09 07 2023 1280 720उस पर सब पे सब लोग मौन थे. आखिर ये दोहरा दृष्टिकोण क्यों. I-N-D-I-A पर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये जो डॉट डॉट डॉट ग्रुप है, चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाएगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post