मेरठ कमिश्नर और बलिया के डीएम को सीएम योगी ने लगाई फटकार,कार्यमुक्त करने का दिया आदेश

 मेरठ कमिश्नर और बलिया के डीएम को सीएम योगी ने लगाई फटकार,कार्यमुक्त करने का दिया आदेश
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से जुड़े मामलों को लेकर रविवार को बेहद गंभीर नजर आए. राजस्व विभाग के मामलों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी एक तरफ जहां प्रतापगढ़ डीएम को कार्यमुक्त किया है, वहीं बलिया डीएम के भी पेंच टाइट किए हैं. इन दोनों जिलों में जन शिकायतों की सुनवाई में लापरवाही सामने आई है. सीएम योगी ने पिछले दिनों राजस्व के मामलों के निस्तारण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की थी. इसी के साथ उन्होंने सभी जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय की थी.इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री ने रविवार को राजस्व विभाग के मामलों की समीक्षा की. इस दौरान पाया कि आधा दर्जन से अधिक जिलों में राजस्व के मामलों के निस्तारण में लापरवाही हुई है. खासतौर पर पैमाइश, वरासत, नामांतरण, चकबंदी और प्रमाणपत्रों संबंधी शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं. इन शिकायतों को देखते हुए सीएम ने भरी मीटिंग में प्रतापगढ़ के डीएम पीसी श्रीवास्तव को कड़ी डांट लगाई. इसी के साथ उन्होंने मौके पर ही मुख्य सचिव को इन्हें कार्यमुक्त करने के आदेश दिए.इस कार्यवाही के बाद सीएम ने मेरठ कमिश्नरी के मामले देखने शुरू किए तो यहां भी स्थिति बहुत ठीक नहीं थी।

IMG 20230917 WA0030

ऐसे में सीएम ने बाकी गुस्सा मेरठ कमिश्नर पर निकाल दिया. इसी क्रम में बलिया के डीएम को भी कड़ी डांट पिलाई. समीक्षा के दौरान बलिया डीएम भी सीएम योगी द्वारा तय किए गए मानकों पर फेल हो गए थे. मुख्यमंत्री ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि राजस्व के मामलों के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होना चाहिए.मुख्यमंत्री ने राजस्व के मामलों का निस्तारण प्राथमिक स्तर पर ही करने के लिए सभी कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिया. कहा कि खुद डीएम, एसपी और एसडीएम नियमित तौर पर अपने दफ्तर में जनसुनवाई करें. उन्होंने निवेश में आ रही अड़चनों को लेकर भी अधिकारियों के पेंच कसे. कहा कि निवेशकों के साथ संवाद कायम कर समस्याओं का समाधान होना चाहिए. इसी के साथ चेतावनी दी कि अगली बैठक में इस तरह की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post