सभी मुख्यमंत्रियों में ‘नंबर वन’ बने सीएम योगी,जानिए यह आंकड़ा कैसे हुआ संभव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स की अपना जलवा बिखेरे हुए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि वह ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय मुख्यंत्री बन गए हैं. योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर अलग अलग राज्यों के 27.4 लोग मिलियन उनको फॉलो करते हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ प्रदेश में पहले नंबर हैं जबकि देश के राजनेताओं के फॉलोवर्स की श्रेणी में उनका तीसरा स्थान है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव, राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार जैसे तमाम दिग्गज नेताओं को भी पीछे कर दिया है. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता बढ़ी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अपराध खत्म करने को लेकर जिस रणनीति पर का किया है उसकी वजह से भी उन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं.राजनेताओं के पर्सनल एक्स अकाउंट के मामले में अब योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद तीसरे नंबर के सबसे प्रिय राजनेता बन गए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब फॉलोअर्स की रेस में सीएम योगी से पिछड़ गए हैं. योगी की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी पीछे कर दिया है.एक्स पर राहुल गांधी के 24.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 19.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 27.3 मिलियन फॉलोअर्स एक्स पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स अकाउंट पर 95.1 मिलियन जबकि गृहमंत्री अमित शाह के 34.4 मिलियन फॉलोअर्स है।