सीएम नीतीश की मुश्किलें बढ़ी,बाहुबली आंनद मोहन के बाद प्रभुनाथ और अनंत सिंह की रिहाई की उठी मांग

बिहार सरकार के एक फैसले को पलटने के बाद माफिया डॉन से राजनेता बने आनंद मोहन सिंह की हाल ही में जेल से रिहाई हुई है।उससे पहले आपको बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई से पहले बीजेपी ने जमकर विरोध किया था।लेकिन नीतीश सरकार ने कानून में संसोधन कर बीजेपी को तमाचा मार दिखाया था।इसके साथ ही बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले बीजेपी के साथ थे तो आनंद मोहन की रिहाई के लिए समर्थन कर रहे थे।लेकिन जैसे बीजेपी से अलग हुए तो विरोध करने लगे है।दरअसल बता दें कि उन्हें कोर्ट ने एक आईएएस अधिकारी की हत्या का दोषी ठहराया था। उन्हें आजीवन कारावास की सजा मिली थी। हालांकि, बिहार सरकार ने एक कानून में संसोधन कर उनकी रिहाई का रास्ता आसान कर दिया। आनंद मोहन की रिहाई बिहार के कुछ और बाहुबली नेताओं की रिहाई की मांग उठने लगी है। यह नीतीश कुमार की सरकार की बेचैनी बढ़ाने वाली मांग साबित हो सकती है।
लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल से ताल्लुक रखने वाले एक और पूर्व सांसद प्रभानाथ सिंह के साथ-साथ मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह को भी सजा से मुक्त करने के लिए आवाज उठाई जाने लगी है। अनंत सिंह जहां भूमिहार जाति से आते हैं वहीं, आनंद मोहन की तरह प्रभुनाथ सिंह भी राजपूतों के नेता हैं।