यूपी के वाराणसी में सीएम नीतीश करेंगे अपनी पहली रैली,पीएम मोदी को सीधे देंगे टक्कर

 यूपी के वाराणसी में सीएम नीतीश करेंगे अपनी पहली रैली,पीएम मोदी को सीधे देंगे टक्कर
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में यूपी के वाराणसी में रैली करेंगे. इसे लेकर जेडीयू ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी जेडीयू के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र कुमार के अनुसार अभी तक यह रैली सिर्फ जेडीयू की तरफ से प्रस्तावित है. इंडिया गठबंधन की तरफ से यह रैली नहीं होगी.बताया जा रहा है कि यूपी में संगठन की मजबूती के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. जेडीयू की यूपी यूनिट की तरफ से लंबे समय से नीतीश कुमार से यूपी में समय देने की मांग की जा रही थी. 24 दिसंबर को नीतीश कुमार की रैली वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में होगी।

IMG 20231209 WA0020

इसके बाद अगले महीने 21 जनवरी को झारखंड के हजारीबाग के रामगढ़ में दूसरी रैली को वो संबोधित करेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है. कुर्मी वोट बैंक के लिहाज से नीतीश कुमार की जनसभा महत्वपूर्ण होने वाली है. वहीं दूसरी ओर यूपी की कई ऐसी सीटें हैं जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा है. फूलपुर, बनारस, आंबेडकर नगर और प्रतापगढ़ सीट इनमें शामिल हैं. हालांकि रैली और जनसभा को लेकर सीएम नीतीश कुमार की ओर से कभी कोई बयान नहीं आया है.बता दें कि बीजेपी के खिलाफ 2024 की लड़ाई में इंडी गठबंधन ने भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है. विपक्षी दलों की कई बैठकें हो चुकी हैं. नीतीश कुमार की अगुआई में पहली बैठक पटना में हुई थी. हालांकि नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी है कि वह इस पूरे गठबंधन को किस तरह आगे तक ले जा पाते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post