17 जनवरी को कोलकाता जाएंगे सीएम नीतीश,ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी की प्लानिंग में जुटी जदयू!

 17 जनवरी को कोलकाता जाएंगे सीएम नीतीश,ममता बनर्जी के गढ़ में सेंधमारी की प्लानिंग में जुटी जदयू!
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू के चीफ नीतीश कुमार 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का दौरा करने वाले हैं. वह ज्योति बसु की पुण्यतिथि पर लेफ्ट की ओर से आयोजित एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश के इस दौरे को लेकर तमाम सियासी कयास लगाए जाने लगे हैं. चुनावी मौसम में जो भी कार्यक्रम होते हैं उनके सियासी मायने निकाले जाते हैं. यही वजह है कि लेफ्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के नीतीश के फैसले को एक सियासी दांव माना जा रहा है.दरअसल, इंडिया गठबंधन के घटक दलों को जोड़ने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका मानी जाती है।

IMG 20240106 WA0023

उन्हें एक-एक कर पार्टियों को जोड़ा है, जिसके बाद उन्हें विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा माना जाने लगा था. यहां तक कि जेडीयू के नेता विपक्षी गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताने लगे थे. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.इंडिया गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रख दिया. इस प्रस्ताव के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी हैं. हालांकि जेडीयू प्रमुख क्लियर कर चुके हैं कि वह पीएम पद के उम्मीदवार की रेस में नहीं हैं और न ही उन्हें किसी और पद की लालसा है.लेकिन, सियासी गलियारों में चर्चा है कि जब से ममता की ओर से खरगे का नाम आगे बढ़ाया गया है तब से नीतीश कुमार को अंदर ही अंदर ये बात खटक रही है. यही वजह है कि वह बंगाल दौरा करने वाले हैं, जिसे सियासी रूप से अहम माना जा रहा है. इसी सेमिनार के जरिए नीतीश कुमार ममता को संदेश भी देना चाहते हैं.बंगाल में ममता बनर्जी और वाम दल एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं. साथ ही सूबे में ममता बनर्जी की टीएमसी और कांग्रेस के बीच अनबन आए दिन सामने आती रहती है, जिसके बाद सवाल खड़ा होने लगता है कि क्या इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने वाली है, क्या टीएमसी और कांग्रेस साथ-साथ लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? ये ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब अभी गर्भ में है. वहीं, नीतीश कुमार अपने दौरे से सूबे का सियासी तापमान चढ़ा सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post