बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए आज वोट मांगने जाएंगे सीएम नीतीश,जनसभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. सीएम आज तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सुपौल और मधेपुरा में जहां जेडीयू उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा करेंगे, वहीं बेगूसराय में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए वोट मांगेंगे।मुख्यमंत्री सुपौल संसदीय क्षेत्र के लखीचक उच्च विद्यालय खेल मैदान सिमराही राघोपुर में पहली जनसभा करेंगे. वहीं मधेपुरा के हरिहर शाह कॉलेज खेल मैदान उदय किशनगंज में दूसरी रैली करेंगे. इसके अवाले तीसरी जनसभा गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में रेलवे उच्च विद्यालय खेल मैदान बछवारा में करेंगे।
Comments