बीजेपी के खिलाफ बिहार यात्रा पर फिर से निकलेंगे सीएम नीतीश,केंद्र सरकार पर लगाया बिहार को पैसा नहीं देने का आरोप

 बीजेपी के खिलाफ बिहार यात्रा पर फिर से निकलेंगे सीएम नीतीश,केंद्र सरकार पर लगाया बिहार को पैसा नहीं देने का आरोप
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर दी है. गुरुवार (16 नवंबर) को पटना के बापू सभागार में आयोजित उद्योग विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर हमला बोला. केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक-एक जगह पर अभियान चलेगा कि बिहार का उत्थान करना चाहते हो तो विशेष राज्य का दर्जा दो. अगर अगर नहीं दोगे तो इसका मतलब है कि बिहार का उत्थान नहीं करना चाहते हो. सिर्फ प्रचार करना चाहते हो.नीतीश कुमार ने कहा, “हम लोग जितना काम कर रहे हैं अब इसके बारे में एक-एक चीज गांव-गांव तक पहुंचाएंगे. हमने आज ही अधिकारियों को कह दिया है. एक-एक जगह जाकर हमारे अधिकारी पूछेंगे कि काम हुआ कि नहीं?

IMG 20231116 WA0031

काम हुआ है तो लाभ मिला कि नहीं मिला? अगर दिक्कत है तो बताइए, अधिकारी नोट करेंगे और लाभ देने का प्रयास करेंगे. यही हम लोगों का उद्देश्य है. अब हम लोग तो इसी तरह न काम करेंगे, नहीं तो हमलोगों के बोलने से कहीं छप जाएगा क्या, इसलिए घर-घर जाकर लोगों को अपने काम के बारे में बताएंगे.”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर योजनाओं की राशि कम देने का भी आरोप लगाया. कहा कि राज्यों को केंद्र की योजनाओं का सही लाभ नहीं दिया जा रहा है. वहीं नीतीश कुमार ने गुरुवार को एलान करते हुए कहा कि वह फिर से बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. बता दें कि नीतीश कुमार की यह यात्रा लोकसभा चुनाव को देखते हुए अहम हो सकती है. हालांकि इसके पहले भी नीतीश कुमार कई बार बिहार की यात्रा कर चुके हैं. एक बार फिर नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिखने लगे हैं.गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पहला किस्त जारी की गई है. इसके तहत उद्योग करने के लिए लाखों रुपये दिए जाएंगे. बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उक्त बातें कही हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post