अडाणी समूह के आगे नरम पड़े सीएम नीतीश,अब बिहार में भी अडानी ग्रुप करेगा 8,700 करोड़ रुपये का निवेश

 अडाणी समूह के आगे नरम पड़े सीएम नीतीश,अब बिहार में भी अडानी ग्रुप करेगा 8,700 करोड़ रुपये का निवेश
Sharing Is Caring:

अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को बिहार में सीमेंट विनिर्माण, लॉजिस्टिक और कृषि-उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की। पटना में बृहस्पतिवार को संपन्न दो दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडाणी ने कहा कि हमारा समूह बिहार में 850 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पहले से काम कर रहा है।

IMG 20231215 WA0005

उन्होंने कहा, ‘‘समूह ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 8,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का फैसला किया है। इससे राज्य में लगभग दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।” उन्होंने कहा कि बिहार अब देश में एक आकर्षक निवेश स्थल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post