जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज किया बड़ा खुलासा,कहा-सरकारी काम देने वाले हैं इनको देंगे बड़ी जिम्मेदारी

 जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज किया बड़ा खुलासा,कहा-सरकारी काम देने वाले हैं इनको देंगे बड़ी जिम्मेदारी
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के लेखों व भाषणों का संग्रह ‘लोकतंत्र के पहरुआ’ पुस्तक का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि बराबर इनसे हम मिलने आते हैं. ये कहते रहते हैं मेरी तबीयत ठीक नहीं है. इस पर हम इनके पास आकर बैठ जाते हैं और इनका देह पकड़ने लगते हैं कहते हैं ठीक हैं तो ठीक रहने लगते हैं. अब तो एक जिम्मेदारी देने वाले हैं, जो कुछ दिन में तय होने वाला है. परमानेंट और जिम्मेदारी देने वाले हैं. सरकारी काम देने वाले हैं. अभी इसकी घोषणा नहीं कर सकते हैं, लेकिन बाद में करेंगे और जल्द करेंगे।नीतीश कुमार ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह की अभी उम्र ही क्या है? वे तो अभी सिर्फ 79 साल के हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आयु भी 74 वर्ष हो चुकी है. ऐसे में वशिष्ठ नारायण सिंह के अनुभव का पार्टी को पूरा लाभ मिलना चाहिए और इसे लेकर उन्हें जल्द ही अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।वहीं, लोगों से आग्रह करते हुए सीएम ने कहा कि आप लोग जब भी वशिष्ट बाबू से मिलने आइए और इनसे मिलिए तो कहिए कि -आप सही है, ठीक है और स्वस्थ हैं उसके बाद यह ठीक रहेंगे. बस आप स्वस्थ रहे यही हमारी कामना है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वो जल्द किसी बड़ी जिम्मदारी देने की घोषणा कर सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post