हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का आज सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण,कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

 हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का आज सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण,कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (4 सितंबर) पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी.समीक्षा के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरूरी कार्य हैं वो किए जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें. राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा की जाएगी।

1000384570

हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें.निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, बता दें कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले कई सारे निर्माण कार्य को पूरा कर लेना चाहते हैं. इसमें पटना का मेट्रो का काम भी है. पीएमसीएच का प्रोजेक्ट भी निर्माण अधीन है. हालांकि इसके पूरा होने में अभी समय लगेगा, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर काम को समय से पहले करवा लेने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post