गंगा जल आपूर्ति योजना का आज सीएम नीतीश ने नवादा में किया लोकार्पण,13 हजार 965 घरों में की जाएगी गंगा जल की आपूर्ति

 गंगा जल आपूर्ति योजना का आज सीएम नीतीश ने नवादा में किया लोकार्पण,13 हजार 965 घरों में की जाएगी गंगा जल की आपूर्ति
Sharing Is Caring:

बिहार के नवादा जिले में गंगा जल आपूर्ति योजना का शुक्रवार (15 दिसंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया. इसके साथ ही दक्षिण बिहार को गंगा जल के रूप में एक बड़ी सौगात दी. नवादा नगर के 17 वार्डों के 13 हजार 965 घरों में प्रतिदिन 135 लीटर गंगा जल की आपूर्ति घरेलू कार्यों के लिए कर दी गई है. इस दौरान नीतीश कुमार ने गंगा पेय जल का इस्तेमाल करके भी देखा. लोकार्पण के मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) और उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ उपस्थित रहे. गौरतलब है कि मोकामा के हाथीदह से स्टील पाइप लाइन के जरिए राजगीर के समीप नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड मोतनाजे गांव स्थित डिटेंशन कैंप तक गंगा जल लाया गया. इसके बाद 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नवादा के पौरा गांव स्थित शोधित जल संयंत्र तक गंगा का पानी लाया गया।

IMG 20231215 WA0024

पौरा गांव से करीब 13 किलोमीटर दूरी तय करते हुए नवादा नगर में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा.इसके पहले राजगीर, गया व बोधगया में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जा रहा है. इस साल पितृपक्ष मेला व राजगीर मलमास मेला भी लोगों को पेयजल के रूप में गंगा जल उपलब्ध कराया गया. मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अंबरीष राहुल, विधायक विभा देवी, नीतू देवी आदि उपस्थित रहे.पौरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत दर्जन भर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद इंतजाम रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. जांच के बाद लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post