सीएम नीतीश ने आज जनता दरबार में सुनी फरियाद,कई अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

 सीएम नीतीश ने आज जनता दरबार में सुनी फरियाद,कई अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (11 दिसंबर) 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में कार्यक्रम में शामिल हुए. जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 47 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, समस्तीपुर जिले से आए हुए मो. कलमुद्दीन ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं दिव्यांग हूं, मुझे बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाए ताकि मुझे आवागमन में सहूलियत हो. इस पर मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.मुजफ्फरपुर जिला से आई देवयानी भारती ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं वर्ष 2019 में स्नातक पास कर चुकी है, लेकिन अभी तक मुझे मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को समुचित कार्य करने का निर्देश दिया।

IMG 20231211 WA0028

वहीं, बक्सर जिला के ब्रह्मपुर से आए हुए उदय कुमार उज्जैन ने सरकारी विद्यालय परिसर की जमीन का असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण करने की मुख्यमंत्री से शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.मधेपुरा जिला से आए हुए पिंटू कुमार ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि ग्वालपाड़ा प्रखंड के सुखासन पंचायत में सुरसा नदी द्वारा बरसात के दिनों में पानी का बहाव बढ़ने के कारण भीषण कटाव की स्थिति उत्पन्न होती है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कटाव निरोधात्मक कार्य कराने की कृपा करें. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, जनता दरबार में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post