हरियाणा में भीषण बारिश को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुलाई आपात बैठक

बारिश को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वह फिलहाल हरियाणा सिविल सचिवालय में आपात बैठक कर रहे हैं. बैठक में वह पूरे प्रदेश में बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. बैठक में रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट, गृह विभाग, अर्बन लोकल बॉडी, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी मौजूद हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर दिल्ली-पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश से हाल बेहाल हैं. दिल्ली में अभी भी भारी बारिश के हालात बने हुए हैं. यमुना नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 12 बजे दिल्ली सचिवालय में संबंधित मंत्रियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 7 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज सभी स्कूल बंद हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बारिश और बाढ़ को लेकर सतर्क हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर वहीं, हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यहां दो दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. कई जगहों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना से मदद मांगी गई है. यही हाल पंजाब के लोगों का भी है. यहां मोहाली में बाढ़ आई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सेना से मदद मांगी है.