15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए सीएम केजरीवाल,तिहाड़ जेल में अब कटेगी रातें

 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए सीएम केजरीवाल,तिहाड़ जेल में अब कटेगी रातें
Sharing Is Caring:

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल ले जाया गया है। हालांकि, जरूरी नहीं केजरीवाल 14 दिनों तक तिहाड़ जेल ही रहे। अब सीबीआई कभी भी कोर्ट में एप्लिकेशन लगाकर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन आबकारी एफआईआर मामले मेंअरविंद केजरीवाल को कस्टडी में लेने के लिए अर्जी लगा सकती है।ईडी के बाद अब सीबीआई अरविंद केजरीवाल को कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहेगी। आबकारी घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत शराब कारोबारियों पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन और आईपीसी की धारा 120 बी साजिश करने के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में अरविंद केजरीवाल से पिछले साल सीबीआई ने एक बार पूछताछ भी की थी। पूछताछ के बाद पीएमएलए केस में ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। अब सीबीआई भी जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करके अरविंद केजरीवाल को कस्टडी में लेने के लिए अर्जी लगा सकती है। हालांकि, सीबीआई कोर्ट में कब जाएगी ये अभी तय नही है। सीबीआई सूत्रों का कहना है प्रिवेंशन ऑफ करप्शन आबकारी केस में जांच लगातार चल रही है। इस मामले में कई आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था।ईडी की ओर से बड़ा खुलासा किया गया है। एएसजी एसवी राजू ने कहा है कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर मुझे नहीं बल्कि आतिशी को रिपोर्ट करता था। ASG राजू ने कोर्ट मे कहा कि – विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं। केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post