CM एकनाथ शिंदे का एक्स हैंडल हुआ हैक,हैकर्स ने शेयर किए पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट आज सुबह हैक हो गया। हैकर्स ने अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट शेयर किए, हालांकि कुछ समय बाद ये सभी पोस्ट अकाउंट से हटा दिए गए।एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से बताया गया कि तकनीकी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर अकाउंट को रिकवर कर लिया है। फिलहाल अकाउंट पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है और सामान्य रूप से काम कर रहा है।देश में बढ़ रहे हैकिंग और साइबर अपराध के मामलेभारत में हैकिंग और साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों की वजह से देश को हर साल हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। 2024 में प्रमुख घटनाओं में WazirX क्रिप्टो एक्सचेंज पर $230 मिलियन का हैक, BSNL डेटा ब्रेक, और स्टार हेल्थ पर 7.24 TB डेटा लीक शामिल हैं। ये साइबर हमले टेलीकॉम, फाइनेंस, हेल्थकेयर और एनर्जी सेक्टर को प्रमुख रूप से निशाना बनाकर किए जा रहे हैं। 2025 में AI-पावर्ड स्कैम्स और रैनसमवेयर के और बढ़ने की चेतावनी दी गई है।डिजिटल ट्रांजैक्शंस का बढ़ना (UPI आदि), AI का दुरुपयोग, और जियोपॉलिटिकल टेंशन (जैसे पाकिस्तान-लिंक्ड ग्रुप्स) साइबर अपराध के मुख्य कारण हैं। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहना है।

संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड यूज करें, और फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। सरकार ने I4C और CERT-In के जरिए कदम उठाए हैं, लेकिन जागरूकता बढ़ाना जरूरी है।ये पहली बार नहीं है जब हैकर्स ने किसी राजनेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया हो। इस तरह के मामले पहले भी सामने आए हैं। ऐसे में राजनेताओं को अपने सोशल मीडिया और अन्य चीजों को हैकर्स से बचाने के लिए कोई नया रास्ता खोजना होगा।
