बिहार के 30 जिलों में आज बरसेंगे बदरा,बारिश और ठनका गिरने को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट

बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है. इसी बीच मौसम विभाग पटना ने आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नवादा, गया, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, सारण और बेगूसराय में येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग पटना के अनुसार इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे प्रदेश में मानसून सक्रिय है।

गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. आलम यह है कि नदी की तेज धार से कटाव बढ़ने लगा है. जिससे यादोपुर -मंगलपुर पुल की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है. कटाव से बेतिया साइड का गाइड बांध बह गया है. हालात को देखते हुए विभाग की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. सैकड़ों मजदूरों के साथ ईसी बैग में बालू भरने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है, ताकि कटाव को रोका जा सके।इस मानसून सीजन में अब तक हुई बारिश की बात करें तो मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 858 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन सिर्फ 592 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश से 31 प्रतिशत कम बारिश है।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जलभराव और बाढ़ की स्थिति में ऊंचे स्थानों पर चले जाएं, जबकि बिजली के खुले तारों से दूर रहे और ठनका गिरते समय खुले मैदान और ऊंचे पेड़ों के पास खड़े ना हों।