चुनाव से पहले चिराग लेंगे बड़ा निर्णय,प्रशांत किशोर के बारे में कह दी बड़ी बातें

 चुनाव से पहले चिराग लेंगे बड़ा निर्णय,प्रशांत किशोर के बारे में कह दी बड़ी बातें
Sharing Is Caring:

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी राजनीतिक पार्टियां पूर्ण रूप से बिहार में सक्रिय हो गई हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के प्रथम सप्ताह में वोटिंग होनी हैं. इसके लिए चुनाव आयोग अक्टूबर महीने में तिथि की घोषणा कर देगा. आयोग का कहना है कि 10 या 12 नवंबर तक चुनाव परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे और तभी पता चलेगा कि बिहार की सत्ता की कमान किसके हाथ में होगी.केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का कहना है कि बिहार की जनता इस बात का निर्णय करेगी कि वह बिहार की सत्ता किसके हाथ में सौंपना चाहती है. पासवान ने जनसुराज पार्टी के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर की सराहना करते हुए कहा कि किशोर बिहार की जाति राजनीति से ऊपर उठकर बिहार की दशा और दिशा को सुधारने के लिए राजनीति कर रहे हैं।

1000556229

जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की सराहना करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार चुनाव में अपनी भूमिका बड़ी ही ईमानदारी से निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं हर उस व्यक्ति की सराहना करता हूं, जो जात-पात, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर बिहार और बिहारियों की सोच के लिए राजनीति में आने का लक्ष्य रखते हैं. पासवान ने कहा कि यही सोच प्रशांत किशोर की है और उसे मैं बड़ी ही ईमानदारी से स्वीकार करता हूं.केंद्रीय मंत्री ने बिहार की जनता से कहा कि हमारे लोकतांत्रिक देश की खूबसूरती भी यही है कि आपके पास चुनाव करने के लिए बहुत सारे विकल्प होते है. इससे लिए आपको जिसकी भी विचारधारा प्रभावित करती है, आप उसका चुनाव कीजिए. उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि अगर आपको बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की विचारधारा पसंद आती है तो आप उनको चुनिए. पासवान ने तेजस्वी यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपको जातीयता और साम्प्रदायिकता वाली विचारधारा अच्छी लगती हो तो उसके साथ जाइए. इसके आगे पासवान ने कहा कि अगर आपको मेरी MY यानी महिला, युवा के विकास की विचारधारा पसंद आती है तो मेरे साथ आइए. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किसका चुनाव करते हैं.बता दें कि MY समीकरण को आरजेडी के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें M का मतलब मुसलमान और Y का मतलब यादव है. कहा जाता है कि आरजेडी को इन दोनों का वोट मिलता है और राजद भी इनकी ही राजनीति करती है.केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में चल रही मतदाता सूची की जांच को लेकर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष ही लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग के पास गए थे और महाराष्ट्र चुनाव का हवाला देते हुए कहा था कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई हैं. इसी को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का निर्णय लिया. इस एसआईआर से आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा न ले, जो इसके लिए पात्र नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब इसपर भी विपक्ष को आपत्ति को रही हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post