एनडीए का साथ छोड़ेंगे चिराग पासवान!बोले तेजस्वी यादव-जिनको आना है वह करेंगे तय

 एनडीए का साथ छोड़ेंगे चिराग पासवान!बोले तेजस्वी यादव-जिनको आना है वह करेंगे तय
Sharing Is Caring:

बिहार में बीते दो मार्च को पीएम मोदी (PM Modi) का दौरा हुआ था. उनके कार्यक्रम में जमुई सांसद चिराग पासवान नहीं दिखे जिसको लेकर कहा जाने लगा कि वह नाराज हो सकते हैं. विपक्ष के नेता सवाल उठाने लगे. तरह-तरह की बयानबाजी शुरू हो गई. इन सबके बीच एक बयान से ऐसा लग रहा है कि चिराग पासवान को आरजेडी से ऑफर मिल गया. चिराग पासवान को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है.चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी यादव ने मंगलवार (05 मार्च) को कहा कि जिनको आना होगा वह तय करेंगे. तेजस्वी यादव मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हम तो जहां हैं वहीं रहेंगे. हमको तो कहीं जाना नहीं है.वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. इसको लेकर भी तेजस्वी यादव से सवाल किया गया. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि शीट शेयरिंग समय पर हो जाएगा. इसमें कोई पेंच नहीं है.वहीं तेजस्वी यादव ने आरजेडी के पाला बदलने वाले पांच विधायकों को लेकर कहा कि सदस्यता समाप्त करने के लिए स्पीकर के यहां आवेदन दिया गया है. कार्रवाई तो होनी चाहिए. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को एक बार फिर अपने बयान में बच्चा कहा है. इस पर तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि मेरी खुद की बेटी है. हम पिता भी तो हैं.बता दें कि उधर चिराग की पार्टी ने बीते सोमवार (04 मार्च) को कहा था कि एनडीए में सीट शेयरिंग एक सप्ताह में हो जाएगा. पार्टी के प्रवक्ता विनीत सिंह ने कहा है कि हम लोगों की पार्टी लोजपा (रामविलास) की सभी 40 सीटों पर तैयारी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था और उन सभी छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में इन सभी छह सीटों पर हमारी दावेदारी मजबूत है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post