पाकिस्तान का चीन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा था,ऑपरेशन सिंदूर मामले में उपसेना प्रमुख ने किया खुलासा

 पाकिस्तान का चीन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा था,ऑपरेशन सिंदूर मामले में उपसेना प्रमुख ने किया खुलासा
Sharing Is Caring:

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत न सिर्फ पाकिस्तान से लड़ रहा था बल्कि चीन से भी कहीं न कहीं संघर्ष में था. इस संबंध में उप सेना प्रमुख (क्षमता विकास एवं संधारण) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पूरे अभियान के दौरान एयर डिफेंस और उसका ऑपरेशन महत्वपूर्ण था. इस बार, हमारे जनसंख्या केंद्रों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अगली बार हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. हमारे पास एक सीमा थी और दो विरोधी थे, वास्तव में तीन. पाकिस्तान अग्रिम मोर्चे पर था और चीन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा था.फिक्की की ओर से आयोजित ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज’ कार्यक्रम में बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास 81 फीसदी सैन्य हार्डवेयर चीन के हैं. चीन अपने हथियारों का टेस्ट अन्य हथियारों के विरुद्ध करने में सक्षम है, इसलिए यह उनके लिए एक जीवंत प्रयोगशाला की तरह है.

1000544899

तुर्की ने भी इस प्रकार की सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जब डीजीएमओ स्तर की वार्ता चल रही थी, तो पाकिस्तान को चीन से हमारे महत्वपूर्ण वेक्टरों के बारे में लाइव अपडेट मिल रहे थे. हमें एक मजबूत एयर डिफेंस की जरूरत है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post