महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार तैयारः पीयूष गोयल

 महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार तैयारः पीयूष गोयल
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि केंद्र सरकार, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार के 177 नोटिसों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ कोई अपराध हुआ है, तो सरकार चर्चा के लिए तैयार है। हमें इन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है. पीएम के बैठक में पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया है। parliament p 2वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर मणिपुर के वायरल वीडियो पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपील की है कि मणिपुर पर चर्चा की जाए. वो गृहमंत्री के नाते संसद के दोनों सदनों में कई विषयों को सामने लाना चाहते हैं. उन मुद्दों पर बात करना चाहते हैं जिसे देश की जनता जानना चाहती है, लेकिन विपक्ष के व्यवधान से ये नहीं हो सका है. दरअसल आपको मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गृह मंत्री कानून व्यवस्था और देश के आंतरिक व्यवस्था पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं, opposition alliance 1280 720 24 07 2023लेकिन विपक्ष भाग रहा है. उन्होंने कहा, ‘अब प्रश्न ये उठता है कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से क्यों भाग रहा है? राजस्थान और छत्तीसगढ़ में महिलाओं को जिस प्रकार की यातनाएं दी गईं, बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया और 56 लोगों को मौत के घाट उतारा गया, अगर विपक्ष सदन में चर्चा करेगा तो उसे इसकी भी जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post