मध्य प्रदेश में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार,नारायण कुशवाहा समेत 21 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

 मध्य प्रदेश में आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार,नारायण कुशवाहा समेत 21 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है।हालांकि, उन्होंने मंत्रिमंडल में किन चेहरों को जगह दी जाएगी इस पर कोई चर्चा नहीं की है. बताया जा रहा है कि प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं, शपथ लेने वालों में चार से पांच सांसद शामिल हो सकते हैं. कुल मिलाकर 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह साढ़े 3 बजे होगा।बीते दो दिनों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान से चर्चा की है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से रविवार को मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान किया और बताया कि सोमवार साढ़े तीन बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में वह फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे।

IMG 20231225 WA0002

शपथ लेने वालों में जिन विधायकों का नाम आगे चल रहा है उनमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, प्रदीप लारिया, एदल सिंह कंसाना, चेतन कश्यप, अर्चना चिटनिस, नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया, ओम प्रकाश धुर्वे, नारायण कुशवाहा, कुंवर सिंह टेकाम, विष्णु खत्री कृष्णा गौर और रामेश्वर शर्मा शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post