4 जून से पहले कर लें खरीदारी शेयर बाजार जाएगा ऊपर,अमित शाह ने दी गारंटी
लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए हुए कम वोटिंग के चलते शेयर बाजार के निवेशकों के बीच डर का माहौल है. मई महीने में बाजार में देसी विदेशी निवेशकों की विकवाली के चलते भारी गिरावट देखने को मिली है. निवेशकों को डर है कि कम मतदान के चलते मोदी सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के प्रयासों को झटका लग सकता है. बाजार में इसी डर के चलते भारी गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इस गिरावट के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को भरोसा देते हुए गिरावट के बीच शेयर बाजार में खरीदारी करने की नसीहत दी है. न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा गिरावट से भी बड़ी गिरावट पूर्व में देखने को मिली है. बाजार में आई इस गिरावट को चुनावों से नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा हो सकता है कि अफवाहों के चलते बाजार में ये गिरावट आई हो. अमित शाह ने निवेशकों को 4 जून, 2024 से पहले बाजार में खरीदारी की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि 4 जून से पहले खरीदारी कर लें बाजार ऊपर जाएगा. अमित शाह से जब सवाल पूछा गया कि क्या सेंसेक्स 1 लाख के आंकड़े के पार जाएगा. तो उन्होंने कहा, मैं शेयर बाजार का आंकलन नहीं कर सकता. लेकिन केंद्र में जब स्थिर सरकार आती है तो स्टॉक मार्केट ऊपर जाता है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्थिर सरकार आने वाली है इसलिए बाजार ऊपर जाएगा. गृह मंत्री के इसी भरोसे के बाद सुबह भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार में निचले स्तर से जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स 800 अंकों के करीब गिरकर 72000 के नीचे 71,866 अंकों तक जा लुढ़का था वो हरे निशान में लौटते हुए 50 अंकों की तेजी के साथ 72,706 अंकों पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी सुबह 230 अंकों तक नीचे जा लुढ़का था लेकिन निफ्टी में निचले स्तर से खरीदारी लौटी और अब 32 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार में उठापटक और अस्थिरता को मापने वाल इंडिया Vix 16 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 21.47 तक पहुंचा. हालांकि ऊपरी स्तर से इंडिया Vix में सुधार हुआ है और अब 20.56 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।